मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणामों ने मीरापुर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्सव का माहौल बना दिया। विद्यालय के कक्षा 10 और 12 के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का गौरव बढ़ाया। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा—कक्षा 10 में 98 % एवं कक्षा 12 में 96% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 12 में वाणिज्य वर्ग के मिनहाल जैदी ने 94.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जिज्ञासा चौधरी ने 90% के साथ द्वितीय स्थान और रूपनदीप कौर ने 85.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान वर्ग में देव राजपूत ने 90.6% के साथ प्रथम तथा केशव शर्मा ने 90% अंक प्राप्त कर द्वितीय और अंश गोयल ने 89.4% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जीव विज्ञान वर्ग में शुमायला 87% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्रिया चौहान ने 86.8% प्राप्त कर द्वितीय स्थान और रूपेन्द्र कौर ने 85.2% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। देव राजपूत ने पेंटिंग्स विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 में आदर्श भारद्वाज 88.8% के साथ प्रथम, रिदम गुप्ता 86.2% के साथ द्वितीय और रिद्धि गुप्ता 85.4% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही।
विद्यालय के 25 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता का परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि समर्पण, मेहनत और अनुशासन के बल पर किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।” विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, मैनेजर शिखा शर्मा ने कहा कि यह सफलता बच्चों की निरंतर मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने कहा, “आज का यह परिणाम सिर्फ अंकों का नहीं, बल्कि हर छात्र की मेहनत, संघर्ष और संकल्प का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हैं।” शिखर शिक्षा सदन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यह संस्था सिर्फ शिक्षण ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास में अग्रणी है।