विद्यालय के सर्वांगीण विकास की करेंगे के पूरी कोशिश: डॉक्टर सज्जन कुमार

Jakhal
Jakhal विद्यालय के सर्वांगीण विकास की करेंगे के पूरी कोशिश: डॉक्टर सज्जन कुमार

जाखल (तरसेम सिंह)। क्षेत्र के गांव करंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डॉक्टर सज्जन कुमार द्वारा पदोन्नति प्राप्त करने उपरान्त आज प्राचार्य के पद पर जॉइन किया गया । पूर्व में विद्यालय के डीडीओ रहे हिंदी प्रवक्ता श्री कृष्ण चंद एवं समस्त स्टाफ मेंबर द्वारा प्राचार्य डॉक्टर सज्जन कुमार व उनके साथ पहुंचे अतिथियों का जोरदार स्वावत किया गया। विद्यालय छात्रों द्वारा प्राचार्य महोदय को तिलक लगा एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा फूल मालाएं पहनाई गयी। प्राचार्य डॉ.सज्जन ने बताया कि इससे पूर्व वे अपनी सेवाएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैदरवाला में अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में दे रहे थे।

विद्यालय में कार्य ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी स्टाफ मेंबर्स, एसएमसी सदस्यों एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों के सहयोग से विद्यालय का सर्वांगीण विकास करवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। पूर्व में विद्यालय के डीडीओ रहे कृष्ण चन्द्र ने बताया कि काफी लंबे समय से विद्यालय में प्राचार्य का पद खाली पड़ा था। उन्होंने बताया कि प्राचार्य डॉक्टर सज्जन कुमार के मार्गदर्शन में विद्यालय की पूरी टीम द्वारा मेहनत करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य महोदय द्वारा अपनी इस नई पारी की शुरुआत करने से पहले विद्यालय में पौधारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों को विद्यालय की तरफ से जलपान भी करवाया गया।