मौसम ने फिर ली करवट: मौसम विभाग ने बताया कहां होगी बारिश

Weather Update

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बारिश से शीतलहर बढ़ी ,कोहरे से राहत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं बारिश तथा बूंदाबांदी होने से घने कोहरे से तो राहत मिली लेकिन सर्द हवाओं के बीच शीतलहर ने कंपकपी बढ़ा दी। हिमाचल में हिमपात और बारिश से प्रचंड शीतलहर का प्रकोप जारी रहा, जिसका असर मैदानी इलाकों में नजर आया। पंजाब तथा हरियाणा में बारिश हुई तथा धूप निकली। चंडीगढ़ में रात बारिश के बाद बादल छाये रहे तथा सूरज और बादलों की आंख मिचौली चलती रही, जिससे सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी।

हरियाणा-पंजाब में बारिश की संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश की संभावना है तथा उसके बाद अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा और लोगों को घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। चंडीगढ में चार मिलीमीटर ,लुधियाना तीन, गुरदासपुर दो, अंबाला पांच, करनाल तीन, रोहतक चार मिमी सहित कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। चंडीगढ का न्यूनतम पारा नौ डिग्री, अमृतसर सात डिग्री, लुधियाना नौ डिग्री, पटियाला आठ डिग्री, पठानकोट 10 डिग्री,बठिंडा सात डिग्री, गुरदासपुर सात डिग्री रहा। इस तरह अब पारे में आये उछाल के कारण पारा छह से 11 डिग्री तक पहुंच गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।