हरियाणा-पंजाब में अगले दो दिन अधिकांश स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि के आसार

UP Weather Alert
UP Weather Alert: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में हो रही बारिश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा पंजाब और हरियाणा में अनेक स्थानों पर बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने का अनुमान है। मौसम केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई और अगले दो दिन में अधिकांश स्थानों पर बारिश तथा कहीं-कहीं गरज के साथ ओले गिरने के आसार हैं। उसके बाद भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। कल शाम से मौसम ने करवट बदली और रात को बादलों ने डेरा जमा लिया। कहीं-कहीं बारिश या बूंदाबांदी हुई।

यह भी पढ़ें:– लावारिस गरीब व्यक्ति को असहनीय हालत में एनजीओ और पुलिस ने पहुंचाया

पंजाब में अगले दो दिन जोरदार बारिश के आसार

बादलों के कारण पारे में हल्की वृद्धि हुई तथा पारा नौ डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में हल्की बौछारें पड़ीं और अन्य स्थानों पर बारिश हुई। हरियाणा में अगले दो दिन अनेक स्थानों पर बारिश तथा गरज के साथ ओले गिरने के आसार हैं। अंबाला में पारा 11 डिग्री ,हिसार आठ डिर्ग्री ,नारनौल तथा रोहतक और गुडगांव 10 डिग्री ,भिवानी नौ डिग्री और सिरसा का पारा पांच डिग्री रहा। पंजाब में अगले दो दिन जोरदार बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं गरज के साथ ओले गिरने के आसार हैं। अमृतसर का पारा छह डिग्री सेल्सियस, लुधियाना सात, पठानकोट सात, पटियाला नौ, गुरदासपुर आठ और बठिंडा चार डिग्री सेल्सियस रहा। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव होने से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। इससे लंबे समय से सूखे की स्थिति पर विराम लगने के आसार हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।