हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Punjab Weather: देशभर में खूब बरसाने के बाद दक्षिण- पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। निर्धारित तिथि 17 सितंबर से 3 दिन पहले 14 सितंबर से ही पश्चिमी राजस्थान से मानसून लौटना शुरू हो गया है। हालांकि अभी हरियाणा, पंजाब सहित क्षेत्र में मानसून की हवाएं सक्रिय रह सकती हैं। पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों से मानसून की विदाई की भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम बुलेटिन में पुष्टि की गई है। Haryana Punjab Weather
मौसम विभाग के अनुसार 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से मानसून वापस चल पड़ा है। 15 से 17 सितंबर के बीच राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश और मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बनी है। जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर से मानसून विदाई का सिलसिला शुरू होगा, और 17 सितंबर के बाद अधिकांश हिस्सों में मानसून कमजोर होगा। हरियाणा में मानसून की विदाई लगभग 22 सितंबर के आसपास होने का अनुमान है।
16 से 19 सितंबर के बीच हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके बाद मानसून धीरे-धीरे विदा हो जाएगा। इस बार हरियाणा में सामान्य से 42-45 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, और मानसून रिकॉर्ड तोड़ वर्षा के साथ रहा है। मानसून के विदा हो जाने के बाद बारिश कम होने लगेगी और सर्दी की शुरूआत पहले हो सकती है। इसी प्रकार पंजाब के इलाकों से भी सितंबर के अंतिम दिनों में मानसून की विदाई का अनुमान है।
हरियाणा व पंजाब में कल से हल्की बारिश के आसार | Haryana Punjab Weather
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ़ श्रीगंगानगर, बरेली, बाराबंकी, देहरी, पुरुलिया, दीघा होते हुए उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश पर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बने होने के कारण नमी वाली हवाएं तराई वाले क्षेत्रों तथा हिमालय की तलहटियों की तरफ चलने से राज्य में मानसून की सक्रियता में 16 सितम्बर तक कमी बने रहने से क्षेत्र में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है।
इस दौरान उत्तर क्षेत्र के जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, सोनीपत में आंशिक बादलवाई व कहीं कहीं हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है परंतु राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, जींद, रोहतक, झज्जर तथा दक्षिणी क्षेत्र के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिलों में वातावरण में नमी की अधिकता व तापमान में हल्की बढ़ोतरी से बीच बीच में आंशिक बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। परंतु 16 सितंबर के बाद मानसून की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ने की संभावना बन रही है। इसके बाद इस क्षेत्र से मानसून लौट जाएगा।
आंध्रप्रदेश व तेलंगाना में आज भारी की संभावना
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय निम्न दबाव की वजह से मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी खतरा बना हुआ है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी, पश्चिमी गोदावरी और एलुरु जिÞलों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। जबकि दक्षिणी तटीय क्षेत्रों और तिरुपति में अति भारी बारिश हो सकती है। तेलंगाना में भी मौसम विभाग ने पाँच जिÞलों राजन्ना सिरसिला, करीमनगर, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम और कामारेड्डी में भारी बारिश का पूवार्नुमान लगाया है। अन्य जिÞलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। Haryana Punjab Weather
यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में अगले 24 घंटों बहुत भारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी