Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा, पंजाब में बदलेगा मौसम, चलेगी तेज हवा…होगी झमाझम बारिश, बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल

Punjab Weather Today
Punjab Weather Today: हरियाणा, पंजाब में बदलेगा मौसम, चलेगी तेज हवा...होगी झमाझम बारिश, बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल

चंडीगढ़। Haryana-Punjab Weather Today:मौसम विभाग ने हरियाणा में मौसम को लेकर कहा है कि रविवार रात से मौसम फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में रविवार को दिन में मौसम खुश्क व साफ बना रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात को मौसम में परिवर्तन आने वाला है। जिस कारण हरियाणा के कई शहरों में बादल छाये रहेंगे और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। ऐसे में दिन के तापमान में गिरावट आने और रात के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 28 नवंबर से फिर से हरियाणा के कुछ स्थाना पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। उसके बाद मौसम आम तौर पर खुश्क बना रहने वाला है। उधर अब हरियाणा के शहरों में धीरे-धीरे कोहरे की सफेद चादर भी नजर आने लगी है। Haryana Weather Today

Petrol Diesel Price Today: घर से निकलने से पहले जान लें पेट्रोल डीजल के भाव

गेहूं के लिए अच्छा मौसम | Haryana-Punjab Weather Today

प्रदेश में अब जो मौसम चल रहा है यह गेहूं के लिए अच्छा है। गेहूं की फसल के लिए अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान दस डिग्री तक रहना चाहिये। इन दिनों हरियाणा के कई शहरों में ऐसा ही तापमान बना हुआ है। ऐसे में गेहूं की बिजाई व गेहूं की फसल की ग्रोथ अच्छी होने की सम्भावना है।

पंजाब में बदलेगा मौसम | Punjab Weather Today

मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से पश्चिमी मालवा में आते फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा को छोड़कर पंजाब के सभी जिलों में बूंदाबांदी व हल्की वर्षा की संभावना है।

कश्मीर में न्यूनतम तापमान फिर शून्य से नीचे |

कश्मीर घाटी में हल्की राहत के बाद शनिवार को शीत लहर की स्थिति जारी रही और अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान फिर से शून्य से नीचे चला गया। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर सहित अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान फिर से शून्य से नीचे चला गया, जिससे आज घाटी में शीत लहर की स्थिति पैदा हो गई। अगले 24 घंटों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने और शुष्क रहने के अनुमान हैं। इसके अलावा 27 और 28 नवंबर को भी आमतौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 29-30 नवंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात होने तथा एक से पांच दिसंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं।