Weather Update Today: हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में बिगड़ेगा का मौसम, मौसम विभाग ने बताया अगले 3 दिन होगी बारिश?

Weather Update Today
Weather Update Today: हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में बिगड़ेगा का मौसम, मौसम विभाग ने बताया अगले 3 दिन होगी बारिश?

Weather Update Today: मौसम विभाग का नया अपडेट आया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व उसके आसपास बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में अगले 2 दिन हल्क धुंध नजर आएगी। मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्तूबर से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावना है। 24 व 25 अक्तूबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे बारिश की भी संभावना जताई है।

Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके, तीव्रता 6.1, दिल्ली एनसीआर की धरती हिली

क्या है मौसम विभाग का अपडेट | Weather Update Today

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर दबाव का क्षेत्र है। आईएमडी के अनुसार 23 अक्तूबर के आस पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अधिक तीव्र हो सकता है।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 22, 23 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। हालांकि, उत्तर हरियाणा में तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन दक्षिण और दक्षिण पूर्व के साथ-साथ पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है।

हरियाणा में ठंड ने दी दस्तक

हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है। अब सुबह-शाम के साथ-साथ दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है।