युवा महोत्सव के विजेता विद्यार्थियों का स्वागत

Kharkhoda
Kharkhoda युवा महोत्सव के विजेता विद्यार्थियों का स्वागत

खरखौदा सच कहूं/हेमंत कुमार । शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ तराना नेगी व महाविद्यालय परिवार द्वारा विभिन्न युवा महोत्सव में विजेता प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में 6-7 नवंबर को आयोजित युवा महोत्सव में निशु, एम.ए मनोविज्ञान ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तथा मिताली एम.ए मनोविज्ञान ने कविता लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। निशु, एम.ए मनोविज्ञान ने जोनल युवा महोत्सव, पं. नेकी राम शर्मा महाविद्यालय रोहतक 6-8 नवंबर 2025 में डिबेट प्रतियोगिता अंग्रेजी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इंटर ज़ोनल युवा महोत्सव में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में, 11-13 नवंबर को हुई डिबेट प्रतियोगिता (अंग्रेजी) में तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या डॉ तराना नेगी ने विजेताओं की कड़ी मेहनत और अच्छे प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इसके साथ ही प्राचार्या ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी गीता शर्मा तथा उसके सभी सदस्यों को बधाई दी ।इस अवसर पर डॉ किरन सरोहा, डॉ संगीता,डॉ योगेन्द्र,डॉ रजनेश, डॉ मंदीप,मधुलता और जगबीर उपस्थित रहे।