पूज्य गुरु जी ने आज 152वां नया मानवता भलाई कार्य शुरू करवाया

Sirsa News
‘रहमतों के दाता के चरणों में जुड़कर निहाल हो गए’

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इन्सानियत पर एक और बड़ा उपकार करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद बच्चों का जीवन संवारने के लिए बड़ी पहल की। आपजी ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (यूपी) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से 152वें मानवता भलाई कार्य का आगाज किया। मुहिम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद बच्चों की ताउम्र पढ़ाई, किताबों, खान-पान, कपड़ों आदि का पूरा खर्च वहन किया जाएगा। इस पर साध-संगत ने अपने दोनों हाथ उठाकर मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। जैसे हर मानवता भलाई कार्य पूज्य गुरु जी पहले स्वयं करते हैं, उसी तरह इस बार भी पूज्य गुरु जी और आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां सात जरूरतमंद बच्चों की ताउम्र की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करेंगे।

इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करना, अपने बच्चे के जन्मदिन की खुशी में गरीब पढ़ने में असमर्थ बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाना, गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें व खिलौने बांटना व फ्री शिक्षा का प्रबंध करवाना। गरीबों की फ्री चिकित्सीय जांच, विशेषज्ञों से राय व जरूरत पड़ने पर ईलाज करवाना व राशन देना। आई.टी. विशेषज्ञों द्वारा नैट बैकिंग सिखाना। कुकिंग एक्सपर्ट्स द्वारा कुकिंग सिखाना आदि कार्य भी किए जाएंगे।

मानवता भलाई कार्य 152 :आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की  लाइफ लॉग पढ़ाई का इंतजाम, पूरी उम्र उनकी फीस भरेंगे।

खुद पूज्य गुरु जी ने की इसकी शुरूआत

msg

इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने मानवता भलाई कार्य की शुरूआत करते हुए 7 अति गरीब बच्चों की लाइफ लॉग पढ़ाई का इंतजाम करेंगे पूरी उम्र उनकी फीस भरेंगे।

msg

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।