जरूरतमंदों की मदद को आगे आए डेरा अनुयायी

Welfare Work

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का कमाल

  • पावन अवतार माह और मकर संक्रांति की खुशी में र्इंट भट्ठों पर बांटे कंबल और सूट

सफीदों (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक सफीदों के सेवादार धर्मवीर इन्सां व उनकी धर्म पत्नी सुन्दर इन्सां ने पावन अवतार माह व मकर सक्रांति के अवसर पर गाँव सींक के भट्ठे पर जाकर अति जरूरतमंद परिवारों को 31 कंबल वितरित किए और महिलाओं को 20 सूट दिए गये। इस अवसर पर सुन्दर इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर मानवता भलाई (Welfare Work) के 137 कार्य कर रही है। इन्हीं के तहत हमारा भी प्रयास है कि किसी जरूरतमंद के काम आया जाए।

इसी के चलते आज र्इंट भट्ठे पर जरूरतमंदों को कंबल और महिलाओं को सूट बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने सिखाया है कि हर चेहरे पर मुस्कान खिलाने का प्रयास करो और जितना हो सके तन, मन और धन से मानवता की सेवा करो, ऐसा करने से मालिक आपके घरों को खुशियों से महका देगा।

सफीदों के सेवादारों ने किया रक्तदान | Welfare Work

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए ब्लॉक सफीदों के सेवादारों सचिन इन्सां, सुमित इन्सां और विक्रम इन्सां ने जरूरतमंद मरीजों के उपचार में मदद के लिए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में तीन यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर इन सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि मुश्किल वक्त में किसी जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। इसलिए हमारा प्रयास है कि रक्त की कमी के चलते किसी मरीज को अपने जीवन से हाथ न धोना पड़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।