वाह साध-संगत जी, कमाल कर दिया, जितनी तारीफ की जाए उतनी कम

सड़क पर मृत पड़े पशु को डेरा सच्चा सौदा के ‘इन्सां’ ने दफनाया

नागपुर (महाराष्ट्र)। जहाँ ज्यादातर दुनिया सुअर के गंदगी में रहने की वजह से उससे घृणा करती है, वहीं डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने सतगुरु की पावन प्रेरणाओं की बदौलत इन जीवों की भी सेवा निभाते नजर आते हैं। बात महाराष्ट्र के नागपुर की है, जहाँ सड़क पर मृत पड़े एक सुअर के पार्थिव शरीर को देख 25 मेंबर रघुबीर इन्सां व गुरदीप इन्सां ने हटाकर उसे सुरक्षित जगह दफनाया।

इसके साथ ही दोनों ने जीवात्मा के भले के लिए पवित्र नारे के साथ अरदास भी की। इसके उपरांत रास्ते में आते हुए गुरदीप इन्सां ने एक चलती कार का दरवाजा खुला पाया तो कार चालक को आगाह कर दुर्घटना होने से बचाव किया। इसके लिए कार चालक व उनके परिवार ने गुरदीप इन्सां का तहदिल धन्यवाद किया। बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं के फलस्वरूप समाज में करोड़ों डेरा सच्चा सौदा अनुयायी मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर इंसानियत का फर्ज़ अदा कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here