26 नवंबर को सांसदों के आवास पर धरना देंगे पश्चिम के अधिवक्ता

Kairana News
Kairana News: 26 नवंबर को सांसदों के आवास पर धरना देंगे पश्चिम के अधिवक्ता

कैराना बार भवन में आयोजित हुई पश्चिमी उत्तर-प्रदेश हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: जनपद न्यायालय परिसर में स्थित कैराना बार भवन में पश्चिमी उत्तर-प्रदेश हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों से बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापित किये जाने की मांग को लेकर आगामी 26 नवंबर को सांसदों के आवास के सामने धरना देने तथा 17 दिसंबर को वेस्ट यूपी में सम्पूर्ण बंद रखने समेत तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। Kairana News

शनिवार को बार भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी उत्तर-प्रदेश हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन संजय शर्मा तथा संचालन संयोजक राजेन्द्र सिंह राणा ने किया। जबकि सह-अध्यक्षता बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ तथा सह-संचालन महासचिव राजकुमार चौहान ने किया। इस दौरान तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। पहला, पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापित किये जाने की मांग को लेकर आगामी 26 नवंबर को सभी जनपदों के अधिवक्ता अपने-अपने सांसदों के आवास के सामने धरना देंगे तथा उनकी मांग संसद सत्र में उठाने का अनुरोध करेंगे।

इस दिन अधिवक्तागण पूर्णतः कार्य विरत रहेंगे। दूसरा, 17 दिसंबर को सभी संगठनों व आम जनता के सहयोग से वेस्ट यूपी में सम्पूर्ण बंद रखा जाएगा, जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय भी शामिल है। तीसरा, पश्चिमी उत्तर-प्रदेश हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की आगामी बैठक की तिथि सभी जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता करने के पश्चात अवगत करा दी जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने तीनों प्रस्तावों का एक सुर में समर्थन किया। वहीं, जो पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंच पाए, उन्होंने दूरभाष के माध्यम से प्रस्तावों पर सहमति जताई। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं तहसीलों से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गाँव भेरियो में सांसद खेल महोत्सव: जूडो प्रतियोगिता में चमकी युवा प्रतिभा, मुख्य अतिथि गीता शर्मा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह