जनसभा स्थल पर पहुंची शिवन्या, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए कहा शुक्रिया
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) की प्रस्तावित जनसभा से पूर्व 11 वर्षीय छात्रा शिवन्या तिवारी एक विशेष चित्र लेकर सभा स्थल पर पहुँची। इस हस्तनिर्मित चित्र में प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए संदेश लिखा गया था— “कानपुर में आपका स्वागत है”। Kanpur News
इस कलात्मक चित्र में तीन प्रमुख विषयों को दर्शाया गया है। प्रथम, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में योगदान देने वाली भारतीय सेना की वीरांगनाएँ— सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के चित्र हैं। द्वितीय, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीतिक कार्यवाही का दृश्यचित्रण है, जिसमें भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों और लॉन्चपैड्स पर किए गए सटीक प्रहार को दिखाया गया है।
बालिका शिवन्या ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया | Kanpur News
तृतीय, इस चित्र में प्रधानमंत्री मोदी को एक साहसी और निर्णायक रूप में प्रदर्शित किया गया है। इस माध्यम से बालिका शिवन्या ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी से बातचीत में छात्रा ने बताया, “यह चित्र मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देने के लिए बनाया है, क्योंकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वह पहली बार हमारे शहर आए हैं। इस अभियान से हमने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। वह देश विश्वास के योग्य नहीं है, उसे कभी भी ढील नहीं दी जानी चाहिए।”
शिवन्या ने यह भी कहा कि यह चित्र यह संदेश देता है कि भारत ने अपने शत्रुओं पर निर्णायक विजय प्राप्त की है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि “भारत को पाकिस्तान के प्रति कभी भी नरमी नहीं बरतनी चाहिए।” इसी प्रकार, कानपुर में अन्य विद्यालयों के छात्र भी मेट्रो स्टेशन पर एकत्र हुए और हाथों में “धन्यवाद मोदी जी” लिखे पोस्टर लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कानपुर प्रवास के दौरान लगभग 47,573 करोड़ रुपये मूल्य की 15 प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहाँ उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ा है। Kanpur News
Narendra Modi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने खींचा पीएम मोदी का भी ध्यान! पैर छूकर लिया आशीर्वाद















