अगस्त में व्हाट्सएप ने 23.28 लाख खातों पर लगाया प्रतिबंध

WhatsApp News
WhatsApp’s New Feature: वॉट्सऐप ने पेश किया नया फीचर, यूज़र्स को दी ये सुविधा!

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने शनिवार को कहा कि उसने अगस्त महीने में 23.28 लाख भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। अपनी मासिक भारतीय रिपोर्ट में यह जानकारी दी। व्हाटसेप ने रिपोर्ट कहा कि मैसेजिंग ऐप को 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच अकाउंट सपोर्ट के लिए 78 रिपोर्ट्स मिलीं। हालांकि, इसने यह नहीं बताया कि कितने अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई। इसने कहा कि उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रतिबंध अपील के संबंध में 449 रिपोर्टें थीं, जिनमें से 19 पर कार्रवाई की गई थी। व्हाट्सएप ने कहा कि वह उन सभी शिकायतों का जवाब देता है, सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां किसी विशेष शिकायत को पिछले टिकट का डुप्लिकेट माना जाता है। बता दें कि यह रिपोर्ट सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत हर महीने की पहली तारीख को प्रकाशित होती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here