RBI News: नई दिल्ली। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें यह दावा किया गया कि ₹500 के नोट मार्च 2026 तक बंद कर दिए जाएंगे। इस वीडियो ने लोगों के बीच चिंता फैला दी और अफवाह का बाजार गर्म हो गया। लोगों ने बैंक शाखाओं और एटीएम में जाकर जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन इस अफवाह की कोई पुष्टि कहीं नहीं मिली।
सरकारी एजेंसियों ने किया दावा खारिज | RBI News
सरकारी सूचना विभाग और आरबीआई ने इन खबरों को झूठा और भ्रामक बताया है। उनका साफ कहना है कि ₹500 के नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है और यह करेंसी पूरी तरह वैध है।
केंद्रीय बैंक (RBI) की तरफ से न तो कोई अधिसूचना जारी की गई है और न ही नोटबंदी जैसी कोई प्रक्रिया शुरू की गई है।
छोटे नोटों की उपलब्धता का गलत अर्थ निकाला गया | RBI News
हाल ही में बैंकों को यह निर्देश जरूर दिए गए थे कि ₹100 और ₹200 के नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जाए, ताकि छोटे लेन-देन में सहूलियत हो और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिल सके। इसी बात को कुछ लोगों ने ₹500 के नोट बंद होने की आशंका से जोड़ दिया, जबकि ऐसा कोई इशारा भी नहीं किया गया था।
क्या करना चाहिए आम लोगों को?
अगर किसी तरह की करेंसी में बदलाव होता है, तो RBI या सरकार खुद आधिकारिक घोषणा करेगी।
सोशल मीडिया या यूट्यूब पर फैल रही सूचनाओं पर बिना पुष्टि विश्वास न करें।
नोटबंदी जैसा बड़ा कदम सिर्फ सरकारी अधिसूचना से ही मान्य होता है, किसी अफवाह या निजी चैनल के वीडियो से नहीं।
अभी तो ₹500 के नोट बिल्कुल सुरक्षित हैं
₹500 का नोट अभी भी बाजार में वैध मुद्रा है और इसका प्रयोग सामान्य रूप से किया जा सकता है।
जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे सिर्फ अफवाहें हैं जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।