Team India Victory Song: जब टीम इंडिया ने गाया -‘ना लेगा कोई पंगा, रहेगा सबसे ऊपर तिरंगा’

India Women Cricket Team

Team India Victory Song: नई दिल्ली। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को महिला विश्व कप 2025 के खिताबी मुकाबले में 52 रन से पराजित कर ऐतिहासिक विजय हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्षों की मेहनत और दृढ़ संकल्प को वास्तविक रूप दिया। मैच समाप्त होने के बाद पूरी टीम ने अपना विशेष ‘विजयी गीत’ गाकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो बीसीसीआई विमेंस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर साझा किया। India Women Cricket Team

वीडियो में खिलाड़ियों के चेहरों पर उत्साह और गर्व स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने बताया कि टीम ने चार वर्ष पहले संकल्प लिया था कि विश्व कप जीतने के बाद ही अपना टीम सॉन्ग सार्वजनिक करेगी। टीम के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से गाए जा रहे गीत में टीम एकता, साहस और देश के प्रति समर्पण का संदेश झलक रहा है।

टीम ने अदम्य जज़्बे का प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की

महिला विश्व कप के प्रारंभिक चरण में तीन मुकाबलों में हार झेलने के बाद भारत पर संशय के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन टीम ने अदम्य जज़्बे का प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की और पहली बार विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की। नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शतकीय पारी खेलते हुए संघर्ष जरूर किया, परंतु भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है और देशभर में उत्सव का माहौल है। India Women Cricket Team