जब स्पेन की संसद में घुसा चूहा, स्पीकर की निकली चीख, मची अफरा-तफरी

Spanish Parliament

नई दिल्ली (एजेंसी)। चुहा वैसे तो एक छोटा सा जानवर है, लेकिन आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिससे आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। जी हां! जब स्पेन की संसद में एक चूहा दिखा, संसद में अफरा-तफरी मच गई, चीख निकली। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह घटना जब घटित हुई जब संसद की कार्रवाई चल रही थी। स्पीकर भाषण दे रही थीं। इसी बीच वे चीखीं। दरअसल, एक चूहा देख लिया था जिससे उनकी चीख निकल गई। इस बाद तो वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकतर लोगों ने कुर्सी छोड़ दी। गौरतलब हैं कि स्पेन के सेविले में अंडालूसिया संसद में वीरवार को कार्यवाही चल रही थी।

https://twitter.com/Reuters/status/1417927356413534209

चूहे ने संसद की कार्यवाही को रोका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सदस्य इस बात पर मतदान करने वाले थे कि पूर्व रीजनल प्रेसिडेंट सुजाना डियाज को सीनेटर के रूप में नियुक्त किया जाए या नहीं? इस पर वोट डालने से पहले चूहे ने संसद की कार्यवाही को रोक दिया और सांसद अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। बाद में चूहे को अंडालूसिया संसद द्वारा अनुबंधित एक कंपनी ने पकड़ लिया था। इसके बाद फिर संसद की कार्रवाई शुरू हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।