…जब रोडवेज की चलती बस का स्टेयरिंग हुआ फेल

haryana

चालक की सूझबूझ से बाल-बाल बची 50 से ज्यादा यात्रियों की जान

जींद(सच कहूँ/जसविंद्र)। जुलाना से जींद आते हुए जींद डिपो की रोडवेज बस बुराडेहर गांव के पास सड़क से नीचे खेतों में उतर गई। गनीमत रही कि बस में सवार किसी यात्री को चोट नहीं लगी। बस में काफी संख्या में छात्र भी मौजूद थे। जुलाना से चलकर जैसे ही बस बुराडेहर गांव के पास पहुंची तो बस का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और 50 से ज्यादा यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। बाद में यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर जींद लाया गया, वहीं बस को मरम्मत के लिए क्रेन की सहायता से जुलाना वर्कशाप में भिजवाया गया। बता दें कि जींद डिपो की बस जुलाना नाइट स्टे करती है। मंगलवार सुबह बस जुलाना से चलतकर बुराडेहर गांव के पास पहुंची तो बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। स्टेयरिंग फेल होने से यात्रियों में हड़कंप मंच गया। स्टेयरिंग फेल होने पर चालक बलजीत ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खेतों में उतार दिया। गनीमत रही इस दौरान किसी यात्री को चोट नहीं लगी। बस खेतों में उतर जाने से बस का बाया हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद चालक बलजीत व परिचालक जितेंद्र ने यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर जींद के लिए रवाना किया। वहीं जुलाना वर्कशाप में फोन कर क्रेन मंगवाई गई जो खराब बस को लेकर जुलाना पहुंची।
::::::::::::::
‘‘बुराडेहर गांव के पास रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल होने की सूचना मिली थी। अच्छी बात यह है कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। वहीं बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारणों का पता लगाया जाएगा। बस को मुरम्मत के लिए जुलाना वर्कशाप में भिजवा दिया है।
-अशोक कौशिक, रोडवेज जीएम जींद डिपो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।