युवाओं को कब मिलेगी नौकरी, गंगवार ने दिया जवाब

santosh-gangwar

गंगवार ने युवाओं के रोजगार की प्रतिबद्धता दोहराई

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि सरकार महिलाओं और कमजोर वर्ग सहित देश के सभी युवाओं के लिए रोजगार में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। गंगवार ने कहा कि सरकार शिक्षा और रोजगार के बीच सेतु को बेहतर बनाने और युवाओं को काम के भविष्य के लिए तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्यमिता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के उत्थान के लिए कई नीतियां और योजनाएं शुरू की गई हैं। गंगवार ने गुरुवार को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय और यूनिसेफ के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

भारत में हर पांचवां व्यक्ति है युवा

इस अवसर पर श्रम और रोजगार सचिव अपूर्व चंद्रा और यूनिसेफ के देश प्रतिनिधि डॉ. यास्मीन अली हक मौजूद थे। गंगवार ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत में हर पांचवां व्यक्ति युवा है। उन्होंने कहा कि 2015 में शुरू की गई राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) युवाओं के रोजगार और करियर की जरूरतों को पूरा करती है। उन्होंने कहा कि एनसीएस ने कोविड-19 के कारण श्रम बाजार में चुनौतियों को कम करने और अर्थव्यवस्था के परिणामी लॉकडाउन के लिए कई पहल की हैं। नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच की खाई को पाटने के लिए आॅनलाइन नौकरी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने आशा व्यक्त की कि अगले तीन वर्षों में, यूनिसेफ और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, दोनों भारतीय युवाओं के सहयोग और सशक्तिकरण के क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे ताकि भविष्य का आत्मविश्वास से सामना किया जा सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।