Weather Update: नई दिल्ली/चंडीगढ़/हिसार सच कहूँ/संदीप सिंहमार। उत्तर भारत में सीजन की सबसे तीव्र शीतलहर कहर बरपाने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश के लिए भी चेतावनी दी है कि अगले छह दिनों में मैदानी इलाकों का न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण रेडिएशन कूलिंग की प्रक्रिया तेज हो जाएगी, जिससे रातें बेहद सर्द होंगी और खेतों पर भारी पाला जमेगा।
कोहरे की मोटी चादर धीरे-धीरे छंट रही है, जिससे आसमान साफ होने पर रात में जमीन की गर्मी तेजी से बाहर निकल जाएगी। आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, जहां पारा शून्य से नीचे चला जाएगा। कम नमी वाली हवाएं ठंड को और चुभन भरी बना देंगी, भले ही दिन में हल्की धूप निकले। शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिरेगा और आधी रात तक सर्दी चरम पर पहुंच जाएगी।
जम गया गुलमर्ग का द्रंग झरना, मनमोहक नजारे को देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़: Weather Update
जनवरी की शुरूआत से ही जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सर्दी बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है, लेकिन हाड़ कपा देने वाली सर्दी में भी पर्यटकों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग में पर्यटक सुंदर वादियों का मजा ले रहे हैं। इसी बीच बारामूला जिले के उत्तरी भाग में द्रंग झरना तापमान गिरने की वजह से जम गया है और इस मनमोहन दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई।
बारामूला जिले के उत्तरी भाग में मौजूद द्रंग झरना पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट है। हर साल पर्यटक जनवरी के महीने में बर्फ से जमे झरने को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं। बारामूला में काफी समय से भारी बर्फबारी हो रही है और झरनों से लेकर नदियां तक जम चुकी हैं। पहाड़ की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी हैं और ये दिल को मोह लेने वाला प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को लुभा रहा है। द्रंग झरने पर सोमवार को भारी भीड़ देखी गई।















