भारत में फिर से क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण, क्या तीसरी लहर आ गई है?

Coronavirus

24 घंटे में 42,909 आए नए मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42,909 नये मामले सामने आए है और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी हो गई है। देश में रविवार को 31 लाख 14 हजार 696 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार 358 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,909 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 35 हजार 939 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 763 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 23 हजार 405 हो गई है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

देश में रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी

इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,766 बढ़कर तीन लाख 76 हजार 324 पहुंच गये हैं। इस दौरान 380 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,38,210 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.15 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1025 बढ़कर 56,366 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 3,510 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,63,416 हो गयी है, जबकि 131 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,157 हो गया है।

कोरोना अपडेट राज्य

केरल: लगातार चौथे दिन भी सक्रिय मामले 7,673 बढ़कर 2,13,113 हो गये हैं तथा 22,088 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,73,754 हो गयी है जबकि 75 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,541 हो गयी है।

कर्नाटक : कोरोना के सक्रिय मामले 139 घटकर 18,784 रह गये हैं। राज्य में 17 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,278 हो गया है। राज्य में अब तक 28,91,193 मरीज ठीक हो गए हैं।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों की संख्या 237 घटकर 17,322 रह गयी है तथा 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,878 तक पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 25,59,637 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश : 326 सक्रिय मामले घटकर 15,179 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,83,119 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13,825 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 39 घटकर 9,070 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,423 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 15,20,055 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 5,912 रह गये हैं, जबकि अब तक 3,870 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,47,594 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 30 घटकर 480 रह गये हैं। वहीं 9,90,363 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13,555 है।

पंजाब : सक्रिय मामले 392 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,83,790 हो गयी है जबकि 16,369 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात : सक्रिय मामले 151 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,166 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,081 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।

बिहार : कोरोना संक्रमण के एक मामले बढ़कर 113 हो गये हैं तथा अब तक7,15,928 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9,653 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।