चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की होगी कार्रवाई

  • सोमवार को बनेगी रणनीति,तय होगी तारीख

ShriGangaNagar, SachKahoon News:  शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई फिर शुरू होने वाली है। प्रशासन, यूआईटी व नगर परिषद जल्द ही बैठक करके अभियान की तारीख तय करेगी, साथ ही अब किस सड़क पर कार्रवाई होनी है, इसका निर्धारण किया जाएगा। तीन बार पेशियां टलने के बाद अब हाईकोर्ट में 12 दिसम्बर को सुनवाई होने की उम्मीद है। ऐसे में प्रशासन अपने द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करना चाहता है। बुजुर्ग वेदप्रकाश जोशी की याचिका पर हाईकोर्ट ने श्रीगंगानगर में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के आदेश गत वर्ष दिए थे। अब पिछले चार महीनों से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पिछली पेशियों में जोशी यह मामला उठाते हुए जिला प्रशासन की मंशा पर सवाल खडे किए थे। इसकी आगामी पेशी 12 दिसम्बर को होनी है। जिला प्रशासन पहले ही हाईकोर्ट में फटकार खा चुका है, अब और फजीहत नहीं चाहता। वैसे भी जिला कलक्टर बदल चुके हैं और ज्ञानाराम काफी संजीदा अफसर माने जाते हैं। उन्होंने यूआईटी व नगर परिषद को कार्रवाई के लिए पिछले दिनों कहा था। कार्रवाई कब होनी है तथा किन सड़कों पर होनी है, यह तय करना बाकी है। इसके लिए सोमवार को कलक्टेÑट में बैठक होने की उम्मीद है। नगर परिषद क्षेत्र में दो-तीन सड़कें ऐसी हैं, जिन्हें पूर्व में चिह्नित किया जा चुका है।

नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर ने अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने के लिए कहा है। इसके लिए तारीख तय की जानी है। मॉनिटरिंग कमेटी के मुखिया कलक्टर ही हैं।