IPL 2025: मुम्बई (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों को एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार अपराह्न जारी एक बयान में कहा कि आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। बैठक में आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी शामिल थे।
सैकिया ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद टूनार्मेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जायेगी। लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच की टिकटों के पैसे लौटाये जा रहे हैं और स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिये गये हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी और प्रमुख हितधारकों को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को रद्द कर दिया गया था। मैच के बाद आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुये है और कोई भी आखिरी फैसला केंद्र सरकार के परामर्श से ही लिया जायेगा। आईपीएल 2025 में अभी तक 58 मैच हो चुके हैं, जिसमें धर्मशाला में मैच रद्द होना भी शामिल है। ग्रुप चरण में 12 मैच खेले जाने शेष हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 58वें मैच को एचपीसीए स्टेडियम में आई तकनीकी खराबी के बाद रद्द कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार को बीसीआई की मीटिंग हुई जिसमें फैसला हुआ आईपीएल को स्थगित किया गया। उधर आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है। IPL 2025 News
Snake: गर्मी में इन पौधों से बन सकता है साँपों का बसेरा, जाने अनजाने घर को न बनाएं नागों का अड्डा
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं, सरकार की सलाह ले रहे हैं और कल आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। स्थिति हर दिन बदल रही है। हम जो भी निर्देश मिलेगा, उसका पालन करेंगे और सभी संबंधित पक्षों को जानकारी देंगे। इस समय हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और अन्य संबंधित लोगों की सुरक्षा है। उधर आईपीएल 2025 को सस्पेंड किए जाने पर विचार है। हो सकता है कि अभी के लिए इस लीग को सस्पेंड किया जाए। बीसीसीआई जल्द इसको लेकर आधिकारिक ऐलान करने वाली है। न्यूज एजेंसी आईएएनस को बीसीसीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। IPL 2025
बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में सात आतंकवादियों को ढेर किया
सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू फ्रंटियर के सांबा सेक्टर में गुरुवार की रात घुसपैठ की कोशिश करने वाले सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया। बी एस एफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि निगरानी ग्रिड को सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों की भनक लगी। पाकिस्तान के रेंजर्स ढांढर पोस्ट से गोलीबारी कर आतंकवादियों को कवर दे रहे थे। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया और पाक पोस्ट ढांढर को भारी नुकसान पहुंचाया। बीएसएफ ने पाकिस्तानी चौकी को ध्वस्त करने का वीडियो भी जारी किया है।