हमसे जुड़े

Follow us

17.4 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा विजेता पाठकों...

    विजेता पाठकों पर हुई ईनामों की बौछार, सच कहूँ ने दी शुभकामनाएं

    Sach Kahoon

    हरियाणा के दो, पंजाब के चार और राजस्थान के एक विजेता पाठक को प्रथम ईनाम के रूप में मिले गैस स्टोव एवं चिमनी कॉम्बो

    • सेकिंड ईनाम के रूप में 20 विजेता पाठकों को मिले ओवन टोस्टर ग्रिलर

    सरसा (सच कहूँ/विजय शर्मा)। राष्ट्रीय दैनिक सच कहूँ (Sach Kahoon) मुख्य कार्यालय में रविवार को ‘छमाही लक्की ड्रा’ (1 नवंबर से 30 अप्रैल-2022) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालक सोशल मीडिया से अनिल कक्कड़ ने बखूबी निभाया, जबकि कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल के 45 मैंबर कमेटी के सदस्यों व सच कहूँ परिवार की समस्त टीम का मुख्य संपादक प्रकाश सिंह इन्सां ने स्वागत किया।

    पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा ’’ के साथ प्रकाश सिंह इन्सां ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में प्रकाश सिंह इन्सां ने कहा कि आज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में ‘सच कहूँ’ की पूरी टीम दिन-रात मानवता भलाई की सेवा में जुटी हुई है। प्रकाश सिंह इन्सां ने पूज्य गुरु जी आभार जताया कि उन्होंने हमें ये सेवा बख्शी। कार्यक्रम में पंजाबी के संपादक तिलकराज इन्सां ने सर्वप्रथम गणमान्यजनों का स्वागत किया और कहा कि आप सब के सहयागे से ‘सच कहूँ’ ने हर विपरित परिस्थितियों में भी अपने पाठकों तक ‘सच’ का प्रचार प्रसार किया है।

    Sach Kahoonजिसके बाद सच कहूँ (Sach Kahoon) के सर्कुलेशन इंचार्ज सुभाष शर्मा ने छमाही लक्की ड्रा-2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार के लक्की ड्रा में ईनामों का चयन गृहणियों को ध्यान में रखते हुए किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम इनाम के रूप में 7 गैस-स्टोव एवं चिमनी कॉम्बो, दूसरा ईनाम 20 ओवन टोस्टर ग्रिलर, तीसरा ईनाम 150 आइरन प्रैस व चौथा व अंतिम ईनाम 2 हजार मिनी चोपर रखे गए हैं। जिसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के 45 मैंबरों ने लक्की ड्रा निकालते हुए विजेताओं की घोषणा की और विजेता पाठकों को शुभकामनाएं दी।

    इस मौके पर सच्ची शिक्षा से मास्टर बनवारी लाल इन्सां, सच्ची शिक्षा सर्कुलेशन से मलकीत इन्सां, सच कहूँ (Sach Kahoon) विज्ञापन प्रबंधक विकास बागला, सर्कुलेशन से सुरेन्द्र गोरा, भूपेन्द्र इन्सां, पत्रकार विनोद कुमार, लखजीत सिंह, अकाउंट विभाग से विकास शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    ये पाठकों बने प्रथम लक्की ड्रा इनाम के विजेता

    प्रथम ईनाम 7 गैस-स्टोव एवं चिमनी कॉम्बो का लक्की-ड्रा हरियाणा प्रदेश के 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां, सहदेव इन्सां, पंजाब से 45 मैंबर नानक इन्सां, हरचरण इन्सां, रतनलाल इन्सां व राजस्थान से लखजीत इन्सां ने हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के बॉक्सों में से सात विजेता पाठकों की पर्ची निकाली।

    जिसमें हरियाणा से ब्लॉक बिलासपुर निवासी मदन लाल (कूपन नंबर 2650), डबवाली से विनोद कुमार (कूपन नंबर-14307), पंजाब के ब्लॉक समाना से नंद लाल (कूपन नंबर-47897), ब्लॉक मूनक से कर्मा इन्सां (कूपन नंबर-53913), दिड़बा से गुरदयाल सिंह (कूपन नंबर-50919), ब्लॉक महिला चौक से मेजर सिंह (कूपन नंबर-52920), राजस्थान से ब्लॉक घरसाना निवासी सुनीता (कूपन नंबर-60417) प्रथम विजेता बने। कार्यक्रम में 45 मैंबर रामकृष्ण इन्सां, हिमाचल से 45 मैंबर पवन इन्सां, पंजाब से 45 मैंबर हरचरण इन्सां, 45 मैंबर माशा इन्सां, महिमागोनियाना ब्लॉक से 15 मैंबर प्रेम चंद इन्सां व 15 मैंबर रविन्द्र कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

    दूसरा इनाम: हरियाणा के सात, पंजाब के 10 और राजस्थान से 3 पाठक बने विजेता

    दूसरा इनाम 20 ओवन टोस्टर ग्रिलर का लक्की ड्रा के विजेताओं के नामों की घोषणा हरियाणा के 45 मैंबर मनोज इन्सां, 45 मैंबर सुभाष इन्सां, 45 मैंबर (यूथ) विजय इन्सां, पंजाब से 45 मैंबर नानक इन्सां, 45 मैंबर रनतलाल, उतर प्रदेश से 45 मैंबर रामफल इन्सां व 45 मैंबर जगदीश फौजी ने की। जिसमें हरियाणा के ब्लॉक कलायत से अशोक इन्सां (कूपन नंबर-4500), रतिया से जोगिंदर पाल (कूपन नंबर-9117), कुरुक्षेत्र से राजिंद्र (कूपन नंबर-6080), पंचकूला से सुमित कुमार (कूपन नंबर-13343), धुराला से साहिल (कूपन नंबर-5411), ब्लॉक तालकौर से गुरवंश (कूपन नंबर-2489), सहजादपुर से राजिंद्र कुमार (कूपन नंबर-1565), पंजाब के ब्लॉक लुधियाना से राजकुमार (35557), बरिवाला से जसवंतराय (कूपन नंबर-41777), कोटकपूरा से हरमिन्द्र मनचंदा (कूपन नंबर-29850), मोगा से आशा (कूपन नंबर-39661), जरनैल इन्सां (कूपन नंबर-22594), तलवंडी साबो से मनीष (कूपन नंबर-28401), बठिंडा से दलजीत सिंह (कूपन नंबर-24161), किकरखेड़ा से गुरजंत इन्सां (कूपन नंबर-32682), धर्मगढ़ से महेंद्र सिंह (कूपन नंबर-54843) नंगलकलां से हरना सिंह (कूपन नंबर-37309) जबकि राजस्थान के ब्लॉक संगरिया से राजपाल (कूपन नंबर-64482), मतली से ओमप्रकाश (कूपन नंबर-61396), रिदमलसर से हरपीन सिंह (कूपन नंबर-61882) विजेता बने।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here