मुलायम का आशीष लेकर अखिलेश का विकास रथ रवाना

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी विकास रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर “यादव परिवार” की कलह बढने की अटकलों पर विराम लगने के साथ यह संकेत मिला कि “ कुनबे में सब कुछ ठीक-ठाक है”।
“यादव परिवार” में कुछ समय से चल रहे घमासान के बीच राज्य विधानसभा के 2017 के होने वाले चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आज से शुरू की गयी इस यात्रा को लेकर कल शाम तक यह ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी कि सूबे में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव इस समारोह में शिरकत करेंगे अथवा नहीं।
राजनीतिक प्रेक्षकों के इस तरह के तमाम कयासों को धता बताते हुए यहां लामार्टिनियर कालेज के मैदान पर आयोजित रथ यात्रा के भव्य शुभारंभ समारोह में श्री यादव ने आज बाकायदा शिरकत की और अपने ज्येष्ठ पुत्र अखिलेश को कार्यक्रम की सफलता के लिए आर्शीवाद भी दिया। (वार्ता)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here