जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। एक व्यक्ति के अकाउंट से साइबर ठगों ने 80 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण कॉलोनी निवासी गौरव कुमार ने शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने बैंक अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। उसे किसी काम के लिए पैसे की जरूरत थी।
जब वह बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गया तो उसे अपने अकाउंट से 80 हजार रुपये गायब मिले। जांच करने पर उसे पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने 2 जून 2020 को अलग-अलग स्थानों से उसके अकाउंट से क्रेडिट कार्ड की सहायता से 80 हजार रुपये निकाले हैं। यह सुनकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।














