बाईक में दुपट्टा आने से महिला की दर्दनाक मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव रायपुरा (Raipura) से बाईक पर शहर के लिए निकले एक दंपत्ति की रूणेचा धाम जाने की मन्नत उस समय धरी की धरी रह गई जब बाइक पर आ रही महिला की बाईक में दुपट्टा आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं महिला की मौत के बाद उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार कविता पत्नी हेतराम आयु करीब 30 साल आज अपने पति के साथ रूणेचा धाम जाने के लिए घर से तैयार होकर बाईक पर निकली। Abohar News

यहां से उन्होनें शहर आकर ट्रेन से गंगानगर और फिर रूणेचा धाम जाना था लेकिन गांव से निकलते ही कुछ दूरी पर अचानक कविता का बाईक में दुपट्टा आ गया और वह सड़क पर इतनी जोर से गिरी की लहुलुहान हो गई। इसके बाद हेतराम ने अपने गांव के कुछ लोगों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तुरंत उसे कार के माध्यम से अबोहर के अस्पताल लाए तो डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अवैध पशु पैठ पर फिर चला पुलिस का चाबुक, छह गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here