घर में घुसकर की मारपीट, शोर मचाने पर फरार
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa Crime News: शहर के रानियां रोड स्थित बाजीगर बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्र ने घर में घुसकर महिला से मारपीट की तथा उसका ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। पुलिस को दी शिकायत में बाजीगर मोहल्ला निवासी महिला सीमा ने बताया कि बीते दिवस वह अपने घर पर थी। रात करीब 9-10 बजे मलकीत सिंह उनके घर आया और पुरानी किसी बात को लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और झगड़े पर उतर आया।
मलकीत की आवाज सुनकर मलकीत सिंह का पिता भीरा राम भी उनके घर आया और गुस्से में आकर पास में पड़ी ईंट ईंट उठाकर फेंककर मारी, जो उसके सिर में जा लगी, मलकीत ने उसे थप्पड़ मारे। शोर-शराबा मचाने पर उसके परिवार के लोगों को आता देख दोनों वहां से भाग गए और जाते समय जान से मार देने की धमकी दी। इस मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने घायल महिला के बयान पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू की है। Sirsa News















