कार की चपेट में आने से घायल महिला की मौत

Hanumangarh News
Sanketik photo

कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कार की चपेट में आने से घायल हुई अधेड़ उम्र की महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामला भादरा थाना क्षेत्र के गांव रासलाना का है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार भीमसिंह (41) पुत्र हीराराम जाट निवासी रासलाना ने लिखित रिपोर्ट दी कि 26 सितम्बर को अपराह्न करीब 3.30 बजे उसकी रिश्ते में बहन विमला (52) पत्नी कृष्ण कुमार जाट निवासी रासलाना अपने खेत रोही रासलाना में पैदल जा रही थी। Hanumangarh News

जब विमला उसके खेत के पास पहुंची तो भादरा की तरफ से आई कार नम्बर एचआर 44 एम 8889 के चालक चन्द्रभान ने कार को लापरवाही से चलाते हुए विपरित दिशा में आकर विमला के कार की टक्कर मारी। इससे विमला गम्भीर रुप से घायल हो गई। वह आवाज सुनकर सडक़ पर भाग कर आया और विमला को अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार रात को विमला की मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा कर जांच हैड कांस्टेबल दुनीराम को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here