स्केटिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। राज्य स्तरीय स्केटिंग चैम्पिनशिप (Skating Championships) में 1 स्वर्ण व सोनीपत जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 13 पदक। द्वितीय हरियाणा राज्य स्केटिंग बैंडी चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के तन्मय ने अंडर 14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर तन्मय का चयन राष्ट्रीय स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि 7 से 9 अक्तूबर 2023 को गुरूग्राम में आयोजित होगी के लिए हुआ है। Kharkhoda News

सोनीपत में आयोजित हुई छठी जिला सोनीपत आइस रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक प्राप्त कर प्रताप विद्यालय का नाम रोशन किया। इन सभी खिलाड़ियों का चयन हरियाणा स्टेट स्केटिंग चैम्पियनशिप जो कि 8 अक्तूबर 2023 को रोहतक में आयोजित होगी के लिए हुआ है। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व स्केटिंग कोच सुमनलता ने स्वागत किया।

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी खोली गई हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग से हम निरंतर खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Asian Games 2023: अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने नौकायन में जीता कांस्य