गांव तिगड़ाना में दिनदिहाड़े 35 वर्षीय महिला की हत्या

Jind News
सांकेतिक फोटो

मृतका की दो बेटियों को हो चुकी शादी, एक बेटी व एक बेटा है अविवाहित

  • मृतिका के पति ने लगाया अपनी मौसी के लड़के पर हत्या का आरोप | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी जिला के तिगड़ाना गांव में 4 बच्चों की मां की गला काटकर निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा है। फिलहाल पुलिस ने मृतिका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव तिगड़ाना में किरणपाल नामक व्यक्ति की 35 वर्षीय पत्नी की उसके ही घर में चाकुओं से गला काट कर निमर्म हत्या कर दी गई। Bhiwani News

सूचना पाकर एसपी, डीएसपी, एसएचओ, एफएसएल व साइबर टीम मौके पर पहुंची तथा जाँच में जुटी गई। बता दें कि मृतका की दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटा व एक बेटी अविवाहित हैं। मृतिका के पति किरणपाल ने बताया कि वो सुबह अपने काम पर भिवानी गया था। उसके पास उसके पिताजी का फोन आया। जब वो घर पहुंचा तो मैन गेट की अंदर से कुंडी बंद थी। जैसे-तैसे अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी दीपक खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। किरणपाल ने बताया कि उनके घर उसकी मौसी के लड़के 24 वर्षीय छोटू का आना जाना था। जो उसी के गांव का है।

अब उसे आने के लिए मना किया था। वीरवार सुबह आया तो उसके चाचा को फोन कर बताया और उसके बाद ये घटना हो गई। वहीं मौके पर मौजूद सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि किरणपाल की शिकायत पर यहां आकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किरणपाल की पत्नी दीपक का तेजधार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतारा गया है। उन्होंने कहा कि पति की शिकायत पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: मजबूत सड़क तंत्र से प्रशस्त होगा मिशन-2030 का मार्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here