तेज धार हथियार से महिला की हत्या

murder sachkahoon

पति सहित छह ससुरालजनों पर केस दर्ज

जींद। गांव घोघड़िया में बीती रात घरेलू कलह के चलते पति ने तेजधार हथियार से वारकर पत्नी की हत्या कर दी। उचाना थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि पवन को पत्नी के चरित्र पर संदेह था। जिसके चलते घर में कलह रहती थी। पूनम ने पति के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दी हुई थी। जिसका समझौता रविवार को दिन में हुआ था। रात को पूनम की हत्या कर दी गई।
मृतका के पिता गांव मसूदपुर निवासी कर्मबीर ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी पूनम की शादी पवन के साथ और छोटी बेटी मामली की पवन के छोटे भाई नसीब के साथ लगभग 11 साल पहले की थी। शादी के बाद से ही उसकी दोनों बेटियों के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे।

पूनम ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। जबकि उसकी दूसरी बेटी मामली की उसके पति नसीब के साथ अनबन के चलते छह माह पहले तलाक हो गया। जिसके बाद से पूनम का उत्पीडन और ज्यादा बढ़ गया। कर्मबीर ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी पूनम की हत्या उसके पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से की है। उचाना थाना पुलिस ने कर्मबीर की शिकायत पर मृतका के पति पवन, देवर नसीब, याशिन, ससुर भीमा, सास रजनी तथा मामा ससुर गांव दनौदा निवासी जापान के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि मृतका की गर्दन तथा कंधे पर तेजधार हथियार के निशान थे। मृतका के पिता की शिकायत पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।