Operation Sindoor Post: मुंबई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना करने पर मुंबई पुलिस (Maharashtra Police) ने एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही उसे कानूनी नोटिस भी भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, मालवणी थाना क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय सलमा रफीक खान नामक महिला के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि महिला ने व्हाट्सएप पर एक विवादास्पद स्थिति (स्टेटस) साझा की, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। Mumbai News
पुलिस जांच में सामने आया कि सलमा रफीक खान मलाड के मालवणी इलाके में एक ब्यूटी पार्लर संचालित करती हैं। उन्होंने अपने स्टेटस में लिखा था कि “जब सरकारें बिना विचार किए निर्णय लेती हैं, तो उसका दुष्परिणाम आम और निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता है।” इसके अतिरिक्त, पोस्ट में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में एक अभद्र शब्द का भी प्रयोग किया गया था, जिसे लेकर मामला और अधिक संवेदनशील हो गया। इस पोस्ट की जानकारी मिलने पर मालवणी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सलमा रफीक खान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 353 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवादी शिविरों पर किए गए सैन्य अभियान का नाम है
गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओजेके) में स्थित आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर किए गए सैन्य अभियान का नाम है। इस अभियान के तहत कुल 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह कार्रवाई 2024 में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से की गई थी।
कर्नल कुरैशी ने बताया कि पीओजेके में स्थित सवाई नाला कैंप, जो नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर की दूरी पर मुजफ्फराबाद में स्थित था, इस अभियान का पहला लक्ष्य था। यह स्थान लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र माना जाता था। वहीं, 20 अक्टूबर 2024 को सोनमर्ग, 24 अक्टूबर को गुलमर्ग और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में जो आतंकी हमले हुए, उनमें शामिल आतंकवादी इसी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित हुए थे। Mumbai News
Donald Trump: भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद डोनाल्ड ट्रंप का आया ये बड़ा बयान!