भवानीगढ़ में महिलाओं ने पुरानी संस्कृति की याद दिलाई

Bhawanigarh News
Bhawanigarh News : भवानीगढ़ में महिलाओं ने पुरानी संस्कृति की याद दिलाई

पुरानी परंपरा के तहत महिलाओं ने जलाई गुड्डी | Bhawanigarh News

भवानीगढ़ (सच कहूँ/विजय सिंगला)। Bhawanigarh News: पंजाब में गर्मी ने जहां लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, वहीं पंजाब में महिलाओं ने बारिश के लिए इंद्र देवता को प्रसन्न करने का नायब तरीका अपनाया। संगरूर के भवानीगड़ में जहां मंगलवार को महिलाओं ने पुरानी पंजाबी संस्कृति की याद दिला दी। महिलाओं ने गर्मी कम करने के लिए सामने गुड्डी फूंकी। बोली- हे भगवान, हमारे घर में पानी बरसाओ, इंद्र देवता को भोजन दो की तालियां बजा बोलियां डाली।

पुरानी मान्यता है कि, गुड्डी फूंकने से इंद्र देवता प्रसन्न हो जाते हैं। इस दौरान बातचीत करते गुरविंदर कौर, गुलाबो और रानी आदि महिलाओं ने बताया कि पुरानी मान्यता है कि जब गर्मी ज्यादा पड़ती है और बारिश आने का नाम ना ले तो गांव की महिलाएं गुड्डी फूंकती हैं। इस बार भी ज्यादा गर्मी को देखते गुड्डी फूंकी गई और उम्मीद है कि इंद्र देवता प्रसन्न होकर बारिश करेंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके। Bhawanigarh News

यह भी पढ़ें:– नशे पर सरकार सख्त, तस्करों से सांठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मी होंगे बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here