सनातन संस्कृति के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने निकाली साड़ी वॉकथॉन

Hanumangarh News
सनातन संस्कृति के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने निकाली साड़ी वॉकथॉन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतवर्ष माहेश्वरी महिला संगठन के आह्वान पर हनुमानगढ़ जिला माहेश्वरी महिला संगठन एवं माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से मर्यादित वस्त्र पहनने की परंपरा को बढ़ावा देने तथा सनातन संस्कृति के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वॉकथॉन जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो बाबा रामदेव मंदिर तक पहुंचकर सम्पन्न हुई। वॉकथॉन में शामिल महिलाओं ने भजन, देश भक्ति के गीत गाए। Hanumangarh News

वॉकथॉन के समापन मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वार्ड पार्षद मंजू रणवां ने देवालय में लगाए गए सूचना पत्र का अनावरण किया। संस्था की ओर से मंजू रणवां के हाथों पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से पौधारोपण भी करवाया गया। मुख्य अतिथि मंजू रणवां ने माहेश्वरी समाज के साड़ी वॉकथॉन प्रकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिएं। इस मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों को मि_ी दही की लस्सी वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष संजू बिहानी ने मुख्य अतिथि पार्षद मंजू रणवां का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।

इस मौके पर रेणु ढुढाणी, सुशील राठी, नर्मदा राठी, चन्दा लखोटिया, मंजू सारड़ा, मीनू ढुढाणी, सुमन पेड़ीवाल, सूरज ढुढाणी, अर्चना बिहानी, मंजू राठी, मनीषा मोहता, ऋद्धि मोहता, हंसा चित्तलांगिया, सुशील ढुढाणी आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार टाउन में माहेश्वरी महिला मण्डल, अग्रवाल समाज महिला मण्डल व महिला वैश्य समाज की ओर से महेश नवमी के उपलक्ष्य में सांड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया। Hanumangarh News

वॉकथॉन माहेश्वरी धर्मशाला से शुरू हुई जो नई धान मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि डॉ. नीलम गौड़ थी। संगोष्ठी में साड़ी वॉकथॉन पर चर्चा हुई। वर्तमान युग में महिलाओं को अपने रीति-रिवाज के हिसाब से पहनावे के बारे में बताया। फैशन के युग में पश्चिमी देशों के पहनावे को लेकर देश कहां जा रहा है इस विषय पर बताया गया। इस मौके पर विमला करवा, उमा गुप्ता सहित अन्य माहेश्वरी समाज के अन्य महिलाएं मौजूद थीं। Hanumangarh News

Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए बहुत बड़ा ऐलान, किसान सम्मान निधि में इतने हजार रुपये का इजाफा, अब…