भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: हरियाणा प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए 25 सितंबर से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत की जा रही है। इस योजना के तहत 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित व अविवाहित महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से महिलाओं के खातों में डाले जाएंगे। जिसका प्रयोग वे अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए कर पाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश में 20 लाख महिलाओं को लाभ होगा। एक लाख से कम आय वाली महिलाओं को इस योजना के प्रथम चरण में शामिल किया गया। इस बारे में महिला लाभार्थियों ने अपने विचार रखे। Bhiwani News
लाभार्थी संतोष ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना से उन्हे सीधा लाभ होगा। प्रति माह 2100 रुपए उनके खातों में आएंगे। इससे वे अपने परिवार, बच्चों, रसोई व अन्य घर खर्च में इसका प्रयोग कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नायब सैनी सरकार ने महिला हितों में बड़ा निर्णय लिया है, जिसके लिए वे सरकार की आभारी हैं। थैंक्यू नायब सैनी सरकार।
लाभार्थी मानसी ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को सशक्त करने वाली साबित होगी। इससे उन्हे आर्थिक आाजदी मिलेगी तथा वे अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर पाएंगी। उन्होंने बताया कि घर-परिवार के निर्वाह के लिए अब उन्हे जो लाडो लक्ष्मी योजना के माध्यम से अतिरिक्त पैसा मिलेगा, उसका प्रयोग वे अपने परिवार के कल्याण में कर पाएंगी। Bhiwani News
लाभार्थी मीनाक्षी ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला हितैषी अच्छी योजना लागू की है। जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। जिनसे आर्थिक रूप से वे परिवार के पुरूष सदस्यों या कमाने वाले सदस्यों पर निर्भरता कम होगी तथा इस योजना से उन्हे मिलने वाले प्रति माह मिलने वाले 2100 रुपए से आत्मनिर्भर होने का उनका मार्ग प्रशस्त होगा।
भिवानी महिला मोर्चा की नेता मीना परमार ने बताया कि 28 अगस्त को मुख्यमंत्री ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा की थी। इसके लिए बजट में पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान राज्य सरकार ने कर लिया था। अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर इस योजना को लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत एक लाख से कम आय वाले परिवारों की महिलाओं को प्रति वर्ष 25 हजार 200 उनके खातों में मिलेंगे। इससे महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा तथा वे अपने परिवार को ओर बेहतर तरीके से संभाल पाएंगी। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– हिसार में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार पर गिरा, 3 की दर्दनाक मौत