
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Haryana Railway News: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियणा में कई क्षेत्रों में नई रेलवे लाइन का काम चल रहा है। जहां पर ये नई रेलवे लाइन का काम शुरू हो रहा है वहां पर जमीन के दामों में बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है।
इन शहरों को मिलेगा फायदा | Haryana Railway News
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह रेल कॉरिडोर 126 कि.मी. लंबा होगा। यह कॉरिडोर पलवल को मानेसर व सोनीपत से जोड़ेगा। इस परियोजना की लागत लगभग 5700 करोड़ रुपये है। कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों में कई रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से यात्रियों को सफर में समय कम लगेगा, जबकि कई क्षेत्रों का विकास भी होगा। वहीं इससे पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिलों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें:– जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराया राहत सामग्री का वितरण