वर्कशॉप की दुकान में बोला धावा, नकदी व लोहे का सामान चोरी

बाइपास रोड स्थित दुकान में रात्रि को हुई वारदात

हनुमानगढ़। रात्रि को ताला तोड़कर कम्बानी वर्कशॉप की दुकान (खोखे) में घुसे अज्ञात चोरों ने नकदी के अलावा जैक, चाबी-पाने, हथौड़े व स्क्रैप सहित लोहे का अन्य सामान चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह दुकान संचालक मौके पर पहुंचा तो ताला टूटा देखकर चोरी का पता चला। इस पर दुकान संचालक की ओर से मुकदमा दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद प्रस्तुत किया गया। रामसिंह पुत्र रामचन्द्र राजपूत निवासी वार्ड 52, सेक्टर नम्बर छह, हनुमानगढ़ जंक्शन ने बताया कि वह बाइपास रोड पर स्थित शंकर पेट्रोल पम्प के नजदीक रामसिंह अमरसिंह कम्बानी वर्कशॉप के नाम से दुकान (खोखा) चलाता है। Hanumangarh News

वह बुधवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद कर घर चला गया। रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर 7 बड़े प्रेशर जैक, 4 छोटे प्रेशर जैक, 1 अरन लोहे की, दो पेटी चाबी, पाने, 3 लोहे के घन, 4 लोहे के हथौड़े, 7 लोहे के पट्टे, 15 किलोग्राम पीतल के बुश एवं अन्य लोहे का सामान, करीब 2 क्विंटल वजनी स्क्रैप एवं काउंटर के गल्ले में पड़ी पांच हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गया।

वह गुरुवार सुबह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान (खोखे) के शटर का ताला टूटा हुआ था एवं उक्त सामान गायब था। चोरी हुए सामान एवं चोरी करने वालों की तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। रामसिंह ने मुकदमा दर्ज कर चोरी करने वालों का पता लगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चोरी हुआ सामान बरामद करने की मांग की। उधर, जंक्शन थाना प्रभारी की ओर से आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया। Hanumangarh News