Pankaj Advani: विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी बॉलक्लाइन स्नूकर फाइनल में, ईशप्रीत चड्ढा से भिड़ेंगे

Pankaj Advani News
Pankaj Advani: विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी बॉलक्लाइन स्नूकर फाइनल में, ईशप्रीत चड्ढा से भिड़ेंगे

NSCI Balkline 4.0 All India Snooker Tournament: मुंबई। कई बार के विश्व विजेता पंकज आडवाणी ने शनिवार को एनएससीआई डोम, मुंबई में आयोजित 32 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले एनएससीआई बॉल्कलाइन 4.0 अखिल भारतीय स्नूकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमांशु जैन को 8-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अब वह 5 लाख रुपये की विजेता राशि के लिए होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं। Pankaj Advani News

आडवाणी ने इस मैच में तीन शतकीय ब्रेक लगाकर अपना दबदबा स्पष्ट कर दिया। हिमांशु जैन ने मात्र दो फ्रेम जीतकर मुकाबले में टिकने का प्रयास किया, किंतु आडवाणी की फॉर्म के सामने वह टिक नहीं सके। पंकज वर्तमान में शहर में चल रहे सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में भी भाग ले रहे हैं, जहाँ उन्होंने ध्रुव सिटवाला को हराकर बेहतरीन शुरुआत की थी। वर्ली में हो रहे इस स्नूकर आयोजन में आडवाणी अब तक अपराजेय बने हुए हैं।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ईशप्रीत सिंह चड्ढा ने आदित्य मेहता को 8-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह फाइनल भी पिछले वर्ष के फाइनल की पुनरावृत्ति होगी, जहाँ ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में आडवाणी ने केतन चावला के विरुद्ध 7-1 की एकतरफा जीत दर्ज की थी। 13 फ्रेमों के नॉकआउट मैच में उन्होंने अंतिम चार फ्रेमों में क्रमशः 63, 82, 57 और 60 अंकों के ब्रेक बनाकर अपनी उत्कृष्ट लय का प्रदर्शन किया। Pankaj Advani

अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में हिमांशु जैन ने दिग्विजय कादियान को 7-2 से हराया, वहीं ईशप्रीत सिंह चड्ढा ने सौरव कोठारी को भी 7-2 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

सेमीफाइनल परिणाम (बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम) | Pankaj Advani News

पंकज आडवाणी ने हिमांशु जैन को 8-2 से हराया
फ्रेम स्कोर: 69-15, 73-71, 121 (120)-0, 74-26, 24-71, 72 (50)-5, 135 (135)-7, 37-70, 134 (112)-20, 60-18।

ईशप्रीत सिंह चड्ढा ने आदित्य मेहता को 8-6 से हराया

फ्रेम स्कोर: 37-86 (56), 39-64 (64), 60-59 (51), 38-97 (76), 60-53, 55-76 (53), 14-78 (58), 31-88 (86), 27-83 (50), 88 (67)-1, 98 (60)-0, 69-0, 77-0।

Rahul Gandhi’s letter to PM: ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम के बीच राहुल गांधी व खड़गे ने कर डाल…