विश्व का सबसे बड़ा बहुदेशीय नौसैनिक अभ्यास बुधवार से पश्चिमी प्रशांत में

World's, Largest, Multicast, Naval

पूर्वी नौसैनिक कमान इस्टर्न फ्लीट हिस्सा

पर्ल हार्बर (वार्ता)

विश्व का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास “ रिम आफ पैसिफिक” बुधवार को पश्चिमी प्रशांत महासागर के हवाई में शुरू होगा।साल में दो बार आयोजित किए जाने इस दो माह की अवधि वाले नौसैनिक अभ्यास में भारत समेत 26 देशों की नौसैनिक टुकड़ियाें के हिस्सा लेने की उम्मीद हैं जिनमें भारतीय नौसेना भी शामिल हैं।

रिम आफ पैसिफिक का यह 26वां अभ्यास होगा और इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसैनिक जहाज आईएनएस शहयाद्री पहले ही हवाई के पर्ल हार्बर में पहुंच गया है। भारतीय जहाज का नेतृत्व कैप्टन शांतनु झा कर रहे हैं और यह नवीनतम तकनीकी युक्त तथा स्वदेश निर्मित निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है जो पूर्वी नौसैनिक कमान की इस्टर्न फ्लीट का हिस्सा है। नौसैनिक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास में भारत की ओर से हिस्सा लेना समुद्री सुरक्षा अभियानों की सामान्य प्रकियाओं के विकास और आंतरिक संचालन को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।