दुनियार भर में पौधारोपण महा अभियान 14 अगस्त को

  • पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह

  • धरा को हरियाली की सौगात देगी साध-संगत

  • पौधारोपण में तीन बार विश्व रिकॉर्ड बना चुका है डेरा सच्चा सौदा

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में कल साध-संगत 14 अगस्त को विश्व भर में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर भारी तादाद में पौधे रोपित किए जाएंगे। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से वर्ष 2007 से पौधारोपण मुहिम का आगाज हुआ है तथा अब तक विश्व भर में करोड़ों पौधे रोपित किए जा चुके हैं। डेरा अनुयायी केवल पौधे रोपित ही नहीं करते, बल्कि उन पौधों की संभाल भी करते हैं।

निश्चित समय पर पौधों को पानी देना, उनकी कटाई-छंटाई करने का ही सकारात्मक परिणाम है कि डेरा अनुयायियों द्वारा लगाए गए करीब 80 फीसद से अधिक पौधे खूब फल-फूल रहे हैं और वृक्ष बनकर फल, फूल और छाया प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15 अगस्त 1967 को श्रीगुरुसर मोडिया, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) की पावन धरा पर अवतार धारण किया था। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में अब तक करोड़ों पौधे रोपित कर चुकी है। पौधारोपण के लिए डेरा सच्चा सौदा का नाम तीन बार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।

Devotees of Dera Sacha Sauda will plant trees on holy Avatar Day

जिनमें एक दिन में सर्वाधिक 15 अगस्त 2009 को मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने, दूसरे रिकॉर्ड में 15 अगस्त 2009 को 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करने, तीसरा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2011 को मात्र एक घंटे में साध-संगत द्वारा 19,45,535 पौधे रोपित करके बनाया। पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा 2007 में छेड़ी गई पौधारोपण की अनूठी मुहिम अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं का ही कमाल है कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है, जिससे पौधे लगाने का चलन बढ़ गया है। अब डेरा अनुयायियों के साथ-साथ आम नागरिक से लेकर प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता भी पौधारोपण कर अपना व अपने बच्चों का जन्मदिन मना रहे हैं। इतना ही नहीं पौधारोपण के पश्चात इनकी संभाल भी अपने बच्चों की भांति करते हैं। जिससे रोपित किए जा रहे पौधे पेड़ बन रहे हैं।

पौधा एक दोस्त की भांति होता है, इसकी पूरी संभाल करनी चाहिए। पौधे प्रदूषण व बीमारियों से राहत प्रदान करते हैं, जिससे समस्त सृष्टि का भला होता है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनकी संभाल भी अपने बच्चों की तरह करें।
-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

Mega Tree Plantation, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Environment

15 को लगेगा जन जनकल्याण परमार्थी शिविर

सरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस 15 अगस्त को शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी अस्पताल, सरसा में जनकल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे शुरू होगा और मरीजों की जांच शाम 4 बजे तक की जाएगी। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्टिपल में सभी प्रकार की जनरल ओपीडी(एलोपैथी व आयुर्वेदिक) पर्चियां नि:शुल्क रहेंगी। शिविर में सभी टैस्टों पर 20 प्रतिशत की छूट भी रहेगी। शिविर में पूजनीय माता आस कौर जी आयुर्वेदिक अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक भी विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच करेंगे। शिविर में आने वाले सभी मरीज अपनी पुरानी रिपोर्ट जरूर लेकर आएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।