पशुपालको को सतर्क रहने की जरूरत, घबराएं नहीं, सावधानी बरतें: डा. सुनील

Lumpy Skin

तोशाम। (सच कहूँ न्यूज) पशुओं में फैलने वाले गांठेदार त्वचा रोग लम्पी स्किन डिजीज का खतरा देश-प्रदेश में मडराने लगा है जिसको लेकर पशुपालन विभाग की टीम ने तोशाम स्थित बाबा मुंगीपा गौशाला का भ्रमण किया। पशुपालन विभाग तोशाम के एसडीओ डा. सुनील शर्मा ने बतया कि तोशाम क्षेत्र में लंपी डिजीज की बीमारी नहीं है। उन्होंने लम्पी त्वचा रोग को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इसका ज्यादा प्रभाव इस समय राजस्थान में देखने को मिल रहा है। उन्होंने पशुपालकों को सावधानी बरतनी चाहिए और गौलाशाला में कोई भी नए पशु को लाने पर उसे 15 दिनों अलग रखे और मवेशियों के एक-दूसरे से संपर्क में न आने दे। इसलिए पशुपालको को सतर्क रहने की जरूरत है। इस बीमारी से पशुओं के पूरे शरीर में त्वचा पर बड़ी-बड़ी गांठें बन जाती हैं।

लम्पी त्वचा रोग मच्छर, मक्खी, पशुओं के लार, जूठे जल एवं पशु के चारे के द्वारा फैलता है। उन्होंने बताया कि बीमार पशुओं को एक-दूसरे जगह ले जाने या उसके सम्पर्क में आने वाले स्वस्थ पशु भी संक्रमित हो जाते हैं। एसडीओ डा. सुनील शर्मा ने बताया कि अगर पशु को बीमार के लक्ष्ण दिखाई दे तो तुरंत ही उसे अन्य पशुओं से अलग कर दे और नजदीक पशु चिकित्सक संपर्क करे। पशु पालक इस बीमारी से घबराएं नहीं, केवल सावधानी बरते। संक्रमित पशु को एक जगह बांधकर रखें। उन्हें स्वस्थ पशुओं के संपर्क में न आने दें। स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण कराएं तथा बीमार पशुओं को बुखार एवं दर्द की दवा तथा लक्षण के अनुसार उपचार करें। इस अवसर पर डा. सतपाल, बाबा मुंगीपा गौशाला प्रधान सतपाल दुहन, रामदयाल शर्मा, संदीप, सोनू, जग्गू सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।