भाई ने नशे के कारण दम तोड़ा तो पहलवान रविन्द्र ने शुरू की नशे के खिलाफ मुहिम

Jind News
Jind News: भाई ने नशे के कारण दम तोड़ा तो पहलवान रविन्द्र ने शुरू की नशे के खिलाफ मुहिम

सीएम के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाने निकला पहलवान

  • 700 किलोमीटर पैदल बुग्गी चलाकर अर्पित करेगा गंगाजल, 700 गांव नशामुक्त होने से प्रभावित

जीन्द (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind News: हरियाणा में 700 गांवों को नशामुक्त किए जाने से प्रभावित हुआ जींद का पहलवान सीएम नायब सिंह सैनी को गंगाजल से स्नान करवाने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला है। करीब 700 किलोमीटर पैदल बुग्गी चलाकर चंडीगढ़ में सीएम हाऊस पर पहुंचेगा और सीएम को गंगा जल अर्पित करेगा। पहलवान का कहना है कि अगर सीएम सभी गांवों में शराब ठेके बंद करवा दें तो सभी 90 विधायकों, मंत्रियों को गंगाजल से स्नान करवाने का काम करेगा। पहलवान नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है।

जींद के सफीदों क्षेत्र के ऐंचरा कलां गांव का पहलवान रविंद्र तोमर, जिसे लोग अहंकारी रावण के नाम से जानते हैं, वह अपना कामकाज और पहलवानी छोड़कर सड़कों पर नशे के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करने के लिए रविंद्र तोमर बुग्गी लेकर हरियाणा और पंजाब के हर जिले को कवर कर चुका है। उनकी बुग्गी के आगे कोई बैल, घोड़ा या झोटा नहीं है, बल्कि रविंद्र खुद उस बुग्गी को खींच रहे हैं।

20 जून को सफीदों से चला था हरिद्वार | Jind News

रविंद्र तोमर 20 जून को बग्गी लेकर पैदल ही सफीदों से निकला था, जो पानीपत, कैराना, शामली, मुज्जफरनगर, रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचा। यहां से 11 लीटर गंगाजल लेकर बग्गी में रखा। वह 23 जुलाई को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी के आवास पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:– Cricket: इस खिलाड़ी ने कहा अगर मुझे मौका मिला तो मैं तोड़ूंगा का रिकॉर्ड