Wrestlers Protest LIVE: गंगा में मेडल बहाने निकले पहलवान

Wrestlers Protest
पहलवानों का ऐलान-'आज गंगा में बहा देंगे मेडल...'
  • ये हमारी आत्मा, इनके बिना जीने का मतलब नहीं
  • जंतर-मंतर से लौटे अब इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे पहलवान

नई दिल्ली। Wrestlers Hunger Strike ये हमारे देश के लिए बड़े ही शर्म और दुर्भाग्य (Wrestlers Protest) की बात है कि हमारे देश की बेटियां, अपने ही देश में अपने आप को असहज महसूस करें। वो बेटियां जो हमारे देश का गौरव हैं, वो बेटियां जिन्होंने पूरी जी-जान लगाकर देश के लिए मैडल जीते हैं। आज वही बेटियां उन खून-पीसने की वर्षों की अपनी कमाई को गंगा में बहाने की बात कर रही हैं। इसके लिए वह हरिद्वार रवाना हो चुके हैं।

देश के कुछ उत्पीड़कों की बदौलत उन्हें अपना देश ही असुरक्षित लग रहा है। देश की वो ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं। एक तरफ तो देश बेटियों को बचाने, पढ़ाने की बात करता है वहीं दूसरी ओर उनका शोषण करने वाले उत्पीड़कों को बचाकर उन्हें मरने पर मजबूर करता है।

अपने साथ हुई बदसलूकी के कारण भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफए) (Wrestlers Protest) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान मंगलवार शाम 6 बजे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे। ये पहलवान रेसलिंग फेडरेशन (डब्ल्यूएफए) के अध्यक्ष Brij Bhushan Sharan Singh की गिरफ्तारी के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद ये जंतर-मंतर से लौट आए हैं।

रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर डाली अपनी (Wrestlers Protest) पोस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। साक्षी ने लिखा- हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली। वहीं दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में महारैली बुलाई है। इसमें संत भाग लेंगे। बृजभूषण और संतों का कहना है कि पॉक्सो एक्ट का फायदा उठाकर इसका दुरूपयोग किया जा रहा है।

साक्षी मलिक की सोशल मीडिया पर डाली हुई पोस्ट…

यह भी पढ़ें:–महिला के हत्यारोपी हरिबाबा की जमानत अर्जी खारिज