Wrestlers Protest News: गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पहलवान काम पर लौटे

Wrestlers Protest News
Wrestlers Protest News गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पहलवान काम पर लौटे

नई दिल्ली। Wrestlers Protest News भाजपा सांसद और देश के कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारत के शीर्ष पहलवान शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आज काम पर लौट आए हैं। ओलंपियन बजरंग पुनिया ने बताया कि शनिवार देर शाम उन्होंने गृह मंत्री से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी।

सूत्रों की मानें तो रात साढ़े 12 बजे तक हुई बैठक में पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और सत्यव्रत कादियान ने भाग लिया। मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की – जिन पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप है। Wrestlers Protest News

इस दौरान अमित शाह ने कथित तौर पर पहलवानों को भरोसा दिलाया कि कानून सबके लिए समान है, “कानून को अपना काम करने दें।” सूत्रों का कहना है कि विरोध करने वाले पहलवानों ने शनिवार को कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की पांच दिन की समय सीमा समाप्त होने के बाद श्री शाह के साथ बैठक की मांग की थी। जोकि पूरी हो गई। सोमवार को गृह मंत्री से मुलाकात के बाद पहलवान काम पर लौट आए हैं। Wrestlers Protest

बता दें कि पहलवानों ने पिछले महीने हरिद्वार में गंगा नदी में अपने पदक विसर्जित करने के अपने फैसले की घोषणा की थी। हालाँकि, उन्होंने किसान नेता नरेश टिकैत के हस्तक्षेप के बाद अस्थायी रूप से अपनी योजना को स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें:– जीवन बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए.: सविता आर्य