
सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Xavier’s MUN: उत्कृष्टता, अनुशासन और समग्र शिक्षा के लिए विख्यात ज़ेवियर्स स्कूल, सिरसा अपने बहुप्रतीक्षित दूसरे Model United Nations (MUN) संस्करण के आयोजन के लिए तैयार है। यह सम्मेलन 28 और 29 नवंबर को स्कूल परिसर में आयोजित होगा, जिसकी थीम “Think, Speak, Resolve” रखी गई है।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि ज़ेवियर्स स्कूल में शिक्षा सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी वास्तविक क्षमता खोजने का अवसर दिया जाता है। MUN इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच है, जहाँ छात्र वैश्विक मुद्दों पर चर्चा, वाद-विवाद और समाधान तैयार करते हैं — बिल्कुल वास्तविक कूटनीतिज्ञों की तरह।
सिंधिया मॉडल यूनाइटेड नेशंस में ज़ेवियर्स स्कूल का चमकता प्रदर्शन
हाल ही में सिंधिया मॉडल यूनाइटेड नेशंस 25 में ज़ेवियर्स स्कूल, सिरसा के प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विशिष्ट उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता में देशभर के 25 विद्यालयों से आए 230 से अधिक छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें ज़ेवियर्स के छात्रों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति, तर्क क्षमता और वैश्विक विषयों पर पकड़ के दम पर प्रशंसा अर्जित की।
स्कूल प्रवक्ता के अनुसार, सिंधिया MUN में यह उपलब्धि ज़ेवियर्स के प्रशिक्षण, अनुशासन और छात्रों की निरंतर मेहनत का परिणाम है, जिसने आगामी Xavier’s MUN को लेकर छात्रों का आत्मविश्वास और उत्साह दोनों बढ़ा दिए हैं।
विशेषज्ञ प्रशिक्षण से निखरेगी युवा प्रतिभा | Xavier’s MUN
ज़ेवियर्स स्कूल इस MUN का आयोजन Team Implementors के सहयोग से कर रहा है, जो शिक्षा आधारित प्रभावशाली आयोजनों के लिए प्रसिद्ध संस्था है। छात्रों को औपचारिक MUN प्रशिक्षण श्री राहुल मेनन द्वारा दिया जा रहा है—जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित, और विश्व मंच पर युवाओं के प्रतिनिधि रह चुके हैं।
उनके मार्गदर्शन में छात्र न केवल वैश्विक मुद्दों की समझ विकसित कर रहे हैं, बल्कि एक पेशेवर और आत्मविश्वासपूर्ण नेतृत्व क्षमता भी हासिल कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ होगा दूसरा संस्करण
इस वर्ष Xavier’s MUN का आयोजन UNSDSN Youth Nigeria, WICCI और Global Shapers Community, Gurugram के सहयोग से होगा। थीम “Think, Speak, Resolve” विद्यार्थियों को विचारशीलता, संवाद और समाधान-आधारित नेतृत्व की दिशा में प्रोत्साहित करेगी।
भविष्य के वैश्विक नेताओं को तैयार करने का लक्ष्य
स्कूल प्रशासन ने बताया कि Xavier’s MUN का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक मंच पर सोचने, बोलने और समाधान प्रस्तुत करने के लिए तैयार करना है। पिछले वर्ष आयोजित पहले संस्करण “Ready to Resolute” को मिले शानदार प्रतिसाद के बाद इस वर्ष का आयोजन और भी प्रभावशाली होने की उम्मीद है।
ज़ेवियर्स स्कूल का यह प्रयास सिरसा क्षेत्र के छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संवाद और कूटनीति मंचों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:–25.33 लाख रुपये की लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार, 21 लाख रुपये बरामद














