सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Blood Donation: सच्चे नम्र सेवादार यादविंदर इन्सां ने अपने बेटे इरशाद इन्सां के 18 साल के होने और एमएसजी महापरोपकार महीने की दोहरी खुशी को रक्तदान के नेक कार्य से सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर यादविंदर इन्सां ने अपने बेटे हरशाद इन्सां और बेटी हरमन इन्सां के साथ शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्तदान किया। Sirsa News
यादविंदर इन्सां ने जहां 51वीं बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की, वहीं उनकी बेटी हरमन इन्सां ने दूसरी बार और बेटे हरशाद इन्सां ने पहली बार रक्तदान किया। इस पुण्य कार्य के लिए ब्लड सेंटर की ओर से तीनों को प्रशंसा पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। यादविंदर इन्सां ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और यह खुशी का अवसर समाज सेवा के साथ मनाने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है। इस मौके पर ब्लड सेंटर के कर्मचारियों ने भी उनके इस नेक कार्य की सराहना की और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– महिलाओं ने बजाया ढाक, दिया सशक्तिकरण का सशक्त संदेश