जाति नाम सुधार की मांग, बेमियादी धरना-क्रमिक अनशन आठवें दिन जारी
हनुमानगढ़। धाणका समाज जनजाति संघर्ष समिति के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट के बाहर चल रहा बेमियादी धरना और क्रमिक अनशन सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को विक्रम धाणका, विजय धाणका, रवि धाणका, विकास धाणका, नरेश धाणका, रूपाराम धाणका, दलीप धाणका, गौरीशंकर धाणका, मोहनलाल धाणका, बालकिशन धाणका, धर्मवीर धाणका क्रमिक अनशन पर बैठे। सोमवार को समाज की ओर से धरनास्थल पर विरोधस्वरूप सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। Hanumangarh News
यह यज्ञ सरकार की सद्बुद्धि और समुदाय की एकजुटता के लिए किया गया। समिति अध्यक्ष दीपक धाणका और जिला संयोजक माणक चंद धाणका ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक रूप से भी अब पूरा समाज इस आंदोलन से जुड़ रहा है। इससे यह संघर्ष और मजबूत होगा। उन्होंने दोहराया कि 18 सितम्बर 1976 की गजट अधिसूचना में धानका का हिन्दी रूपांतरण गलत तरीके से धाणका कर दिया गया, जबकि इसका शुद्ध हिन्दी रूप धानका है। इसी त्रुटि के कारण समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लगातार कठिनाई हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने शीघ्र ही समाधान नहीं निकाला तो आने वाले दिनों में आंदोलन और उग्र रूप लेगा। जब तक जाति नाम में सुधार कर धानका दर्ज किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। Hanumangarh News