यमुनानगर: बच्चों को वितरित की 72 फ्रूट किट

ब्लॉक तलाकौर की साध-संगत ने बांटी मुस्कान

सच कहूँ/लाजपतराय
यमुनानगर। जिला यमुनानगर के ब्लॉक तलाकौर की साध संगत ने पवित्र अवतार माह के अवसर पर
नाम चर्चा का आयोजन किया। नामचर्चा का शुभारम्भ ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां ने इलाही नारा बुलवाकर विनती के शब्द किया। तत्पश्चात कवि राज भाईयों ने शाह सतनाम जी महाराज के शब्दवाणी गाकर महिमा गाई व पवित्र ग्रंथों में दर्ज मानवता पर शाह सतनाम जी महाराज के पर उपकारों को पढ़कर सुनाया गया। इस मौके पर रामनाथ इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई कार्य तन मन धन से करती हैं। आज उन्होंने 138वें कार्य के तहत अनाथ, बीमार व जरूरतमंद बच्चों को 72 फ्रूट किटें वितरित की। विदेश से लौटे रामकुमार इन्सां ने भी इस सेवा कार्यों में बढ़Þ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर रामनाथ इन्सां, ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां, रामकुमार इन्सां, गुरुचरण इन्सां, राजबीर इन्सां, विक्की इन्सां, सोनू इन्सां, रामसिंह इन्सां, बरखा राम इन्सां, जयसिंह इन्सां, जयपाल इन्सां, जसमेर इन्सां, रामचंद्र इन्सां, बाबू राम इन्सां, श्याम लाल इन्सां, सुखदेव इन्सां, संजीव इन्सां, बहन सीता इन्सां, संतोष इन्सां, विद्या, नैन्सी, परमजीत कौर, नीलम, बबली, सुनीता इन्सां, गुरमीत इन्सां, कमलेश इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।

बिलासपुर की साध-संगत ने गाया रामनाम

बिलासपुर (सरदारी लाल)। ब्लॉक बिलासपुर की साध-संगत द्वारा पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में ब्लाक के विभिन्न गांवो से आई साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लाक भंगीदास मदन लाल इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर व विनती का शब्द लगाकर किया। तत्पश्चात कविराज भाईयों ने अपने मधुर कंठ से सतगुरू के भजन गायन कर साध-संगत को निहाल किया। इस दौरान गर्ा्रम सरपचं चन्द्रमोहन कटारिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। वहीं पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिहं जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर वक्त तत्पर रहते हंै। इसी क्रम में पूज्य गुरू जी द्वारा 138वें मानवता भलाई कार्य के रूप में गरीब अनाथ बेसहारा बच्चों को फूट किटें देकर एक पुण्य कार्य किया। इस मौके पर चन्द्रमोहन कटारिया सरपंच बिलासपुर व प्रमोद वर्मा ने भी गरीब बच्चों को फू्रट किट्स वितरित की।

जरूरतंद परिवार को दिया राशन

15 मैम्बर ईश्वर चंन्द इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भलाई के कार्यांे में हमेंशा आगे रहते हंै। इस मौके पर बिलासपुर की ग्रीन एस वैल्फेयर के सदस्यों व साध-सगंत ने एक जरूरतमंद महिला को राशन दिया। इस मौके पर 25 मैम्बरं अश्वनी इन्सां, तरसेम चन्द इन्सां, 25 मैम्बर गुरजीत इन्सां, 25 मैम्बर गीता इन्सां, 15 मैम्बर मुरारी लाल, ईश्वर चन्द इन्सां, संजीव इन्सां, मिहा सिहं इन्सां, नानक चन्द इन्सां, जोगिन्द्र इन्सां, सुमित इन्सां, गुरदयाल इन्सां, मोहित, रजत, श्याम लाल, 15 मैम्बर सलिन्द्र, रीटा इन्सां योगेश, नवाब इन्सां, बलजिन्द्र, प्रेमो इन्सां, सविता, अन्जू, बहन गीता इन्सां, सन्तोष इन्सां मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here