कैराना। वाईजी गैंग के गुर्गों ने किशोर के साथ में गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किशोर से मारपीट का मामला कांधला थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है, जबकि आरोपी व पीड़ित कैराना के रहने वाले है।
कैराना कस्बे के वाईजी गैंग के आधा दर्जन गुर्गों ने किशोर को खेत में ले जाकर जमकर मारपीट की। आरोपियों ने किशोर के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले का वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। करीब ढाई मिनट के वायरल वीडियो में पीड़ित किशोर कंधे पर पिट्ठू बैग टांगे नजर आ रहा है। वहीं, वीडियो में सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहा एक युवक किशोर को धमका रहा है। वीडियो में किशोर को धमकाकर गांव जहानपुरा निवासी एक युवक को गाली भी दिलाई जा रही है। इसके पश्चात, तीन युवक किशोर के साथ में मारपीट करते है, जिनमें से दो युवक किशोर को पकड़े हुए है। जबकि एक युवक किशोर को डंडे से मार रहा है। किशोर आरोपियों से जान बख्शने की गुहार लगा रहा है, लेकिन आरोपी उसके साथ में लगातार मारपीट करते रहे। वीडियो में नजर आ रहे युवकों द्वारा जमकर गाली-गलौच की जा रही है। किशोर के साथ में मारपीट का मामला कांधला थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। जबकि पीड़ित किशोर क्षेत्र के गांव जहानपुरा व आरोपी कस्बा कैराना के मोहल्ला आलखुर्द के रहने वाले है। मामले में पीड़ित किशोर के पिता ने कांधला पुलिस को शिकायती-पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कानून-व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे सोशल मीडिया पर बने ग्रुप
कैराना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक ग्रुप पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए है, जिनमें 007, बाबा, भीमा, वाईजी, याहिया, भाटी व चीमा ग्रुप आदि के नाम शामिल है। इन ग्रुप के लोगो ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आईडी बना रखी है, जिन पर एक-दूसरे को चैलेंज करते हुए भड़काऊ वीडियों अपलोड की जाती है। इसके बाद, दूसरे ग्रुप की ओर से भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी जाती है। ये ग्रुप कानून-व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे है। इन ग्रुपों में कैराना के अलावा आसपास के थानाक्षेत्रों व हरियाणा के भी लड़के जुड़े हुए है। इसी वर्ष एक अप्रैल को क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में हुए खूनी संघर्ष में भी याहिया व भाटी ग्रुप के नाम सामने आए थे। इस मामले में 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कैराना पर संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था, जिनमें से ज्यादातर आरोपी जेल चले गए है। इसके अलावा, वाईजी ग्रुप के लड़कों ने विगत 14 जुलाई को खेत से लौट रहे मोहल्ला खैलकलां इमाम गेट निवासी अब्दुल्ला को जानलेवा हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, मामले के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह से सरकारी नंबर पर कॉल करके बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन मीटिंग में होने के चलते उनसे संपर्क नही हो सका।